नमस्कार
जीवन की कहानी बड़ी विचित्र हो गई है | में आज बहुत गरीब इंसान हु शायद किसी ने सही कहा है की दिन एक से नहीं रहते वो चाहें कोई भी हो में या आप ,,,,
ये बात है सन 1400 की जब भारत पर मुगलो का आक्रमण था ,, हम राजस्थान के सिनसिनी गांव में रहने वाले गरीब लोग खेतो में किसानी करते थे अपना जीवन यापन करते थे क्रूरता की 1 लहर भारत देश में ऐसी आई ना चाहते भी हमको हत्यारा बनना पडा जो की हम जाट समुदाय क लोग कभी ऐसा नहीं चाहते थे
अकबर के पूर्वज हमारे देश अखंड भारत में आये भारत माँ की धरती को कई वर्षो तक रोदते रहे हम भारत वासियो की लाज जज्जा उन्होंने हमेशा अपने कदमो तले रौदी समस्त भारत वासी ये समझना पाए के हमारे साथ ये क्या हो रहा है ,कई वर्षो तक हम देखते रहे जुल्म सहन करते रहे पर हम सुन ही रहे थे ,,,
कई वर्षो बाद हम पर देखा ना गया और हम क्रूर विदेशी मुगलो से लडने निकल पडे हम को मुगलो की शक्ति का अंदाजा ना था और कुछ किसानो को था भी तो क्या करते इस जुल्म क खिलाफ किसी को तो आवाज उठानी ही थी ,,
हमारे 2 वीर राजस्थान के 1 छोटे से गांव से निकल पडे अन्याय के खिलाफ लडने वो 2 किसान जो की मित्र थे निकल पडे इस लड़ाई में उन्होंने ये कभी नहीं सोचा के हमारी कोम के साथ हमारे गांव के साथ क्या होने वाला है ,,, बस जूनून था भारत माँ की आजादी और अपने भारत देश को मुगलो आक्रमणकारियों से आजाद कराना ,,,
वो 2 मित्र कौन थे उनके क्या नाम थे ये में आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगा ----
22-06-2020
Enghish Trans;
Hi
Life story has become very bizarre. Today I am a very poor person, perhaps someone has rightly said that the day does not last from one, they want to be anyone or you ,,,,
This is in the year 1400, when there was a Mughal invasion of India. Was being made I have never wanted such people from the jaat community
Akbar's ancestors came to our country in unbroken India, weeping for Mother India for many years. We were listening while tolerating the victim,
After many years, we were not seen and we came out to fight the cruel foreign Mughals, we did not know the power of the Mughals and some farmers also had to do, so what would one have to do against this oppression, ???
2 farmers who were friends to fight against the injustice that came out of 1 small village of our 2 Veer Rage, in this battle, they never thought about what was going to happen to our village with our com, The obsession was the independence of Mother India and the liberation of our India from Mughal invaders,
What we re those 2 friends who were their names, I will tell you in the next article ----
22-06-2020
Comments
Post a Comment